पंच केदार मंदिर कौन से हैं?

केदारनाथ 

केदारनाथ मन्दिर उत्तरी भारत में पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है, जो समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है। इस क्षेत्र का ऐतिहासिक नाम "केदार खंड" है।

तुंगनाथ

तुंगनाथ पर्वत पर स्थित इस मंदिर की ऊंचाई 3640 मीटर है. मान्यता है कि इसी स्थान पर शिवजी भुजा रूप में विद्यमान हैं. इसलिए प्राचीनकाल के इस मंदिर में भगवान शिव के भुजाओं की पूजा होती है.

रुद्रनाथ

रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के एकानन यानि मुख की पूजा की जाती है, जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है। रुद्रनाथ मंदिर के सामने से दिखाई देती नन्दा देवी और त्रिशूल की हिमाच्छादित चोटियां यहां का आकर्षण बढाती हैं।

मध्यमहेश्वर

मध्यमहेश्वर मंदिर, भगवान शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है.यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले के गौंडार गांव में स्थित है. यह समुद्र तल से 3,497 मीटर (11,473.1 फ़ुट) की ऊंचाई पर है.

कल्पेश्वर

कल्पेश्वर मन्दिर उत्तराखण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मन्दिर उर्गम घाटी में समुद्र तल से लगभग 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इस मन्दिर में 'जटा' या हिन्दू धर्म में मान्य त्रिदेवों में से एक भगवान शिव के उलझे हुए बालों की पूजा की जाती है।